सिद्धार्थनगर, भवानीगंज थाना क्षेत्र के जंगलीपुरा में एक युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसका आशिकी का भूत उतारने के लिए खुद ही फैसला कर डाला, युवक के सिर के बाल काट दिए गए, सिर के बाल काट कर चौराहा बना दिया गया, प्रेम प्रसंग में युवक की पिटाई क्षेत्रवासियों का आरोप है कि लड़का गांव की लड़की से एक तरफा मोहब्बत करता था, आए दिन लड़की से रास्ते में बात करने का प्रयास करता था, ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली युवक आशिकी के नशे में चूर है, उन्होंने खुद ही कानून को अपने हाथ में ले लिया युवक के साथ पहले जमकर मारपीट की गई, बाद में तुगलकी फरमान सुनाते हुए युवक के सर के बाल बेतरतीब काट दिए गए और चौराहा बना दिया गया, हालांकि पुलिस के पास अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है,