झांसी में पांचवे कोरोना संक्रमित की मौत, 2 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से बढ़े हॉटस्पॉट

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/05/20 17:48 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना पीड़ित मरीज लगातार ठीक हो रहे थे अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही झांसी ग्रीन जोन की तरफ आगे बढ़ जाएगा, ऐसे में एक-एक कर 4 नए मरीज सामने आने के बाद झांसी ग्रीन जोन से फिर दूर होता दिख रहा है, बुधवार की देर रात 2 नए मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद झांसी जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है, नए मरीज का यात्रा इतिहास गुरूग्राम का बताया जा रहा है, हालांकि मरीज झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिए गए हैं और इनका आइसोलेशन में इलाज चल रहा है, अब तक मिल चुके हैं 35 मरीज झांसी जिले में अब तक 35 मरीजों को पॉजिटिव पाया गया है जिसमें से 26 मरीज इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है, 4 मरीज एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, 50 वर्षीय राकेश साहू को चिरगाँव आपातकालीन वार्ड में एक गंभीर (गैसिंग) स्थिति में लाया गया, बाद में झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, दौरान इलाज राकेश की मौत हो गई, राकेश पुरानी गुर्दे की बीमारी से पीड़ित था, डायलिसिस पर था, राकेश की जांच कोरोना संक्रमित पाई गई है, हॉटस्पॉट में बढ़ोतरी कोरोना संक्रमण के मरीज चिरगांव, बंगरा गाँव, मऊरानीपुर भैरव खिड़की उन्नाव गेट एरिया से सामने आए हैं जिसके बाद मानक अनुसार हॉटस्पॉट बढ़ाए जा सकते हैं साथ ही इन इलाकों में सील जैसा माहौल भी बन सकता है, जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंस हर हाल में मेंटेन रखें, बिना मास्क बाहर ना निकले, रोग संबंधी लक्षण दिखते ही उसकी तुरंत जांच कराएं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश