कानपुर- बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने सरकार के आदेशों निर्देशों के अनुसार माक्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा वर्त घाट तुलसीराम घाट सीता घाट भैरव घाट कौशल्या घाट कौरव घाट पांडव घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट एवं गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथिन मूर्ति आदि की की गई साफ सफाई वही गंगा घाट पर मौजूद पंडा समाज एवं तीर्थ यात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स का पालन करने की अपील करते हुए सदस्यों ने बताया की तीर्थ पर मां गंगा की स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहा है सफाई कर्मचारी सिर्फ मां गंगा की स्वच्छता के लिए लगाए गए हैं लेकिन वह अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करना चाहते जिसके कारण मां गंगा में गंदगी ही गंदगी पड़ी रहती है जिसे प्रत्येक रविवार को गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा मां गंगा एवं घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करते है बताते चलें की या स्वयंसेवी सदस्य मां गंगा में वर्षो से निस्वार्थ भाव एवं उच्च अधिकारियों के सहयोग से जलीय जीवो की सुरक्षा करते चले आ रहे या सदस्य व प्रत्येक रविवार को बिठूर तीर्थ गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर मां गंगा की साफ-सफाई भी कर रहे हैं या स्वयंसेवी सदस्य इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा सुनील पांडे सौरभ द्विवेदी अनिल निषाद रामविलास आदि उपस्थित रहे