चरखारी, भारत में लॉक डाउन फॉर चल रहा है, अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या कम है, ऐसे में हम सभी लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि इस संक्रमण से खुद भी बचे और दूसरे को भी बचाएं, इतनी सारी बातों को लेकर ग्रामीण इलाकों में गुलाबी गैग कमान्डर फरीदा वेगम जायजा लेती नजर आई, बूढ़े और बच्चों पर ध्यान दें कमांडर ने गुलाबी गैग की सदस्य व लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग भी लोग भी अपना वचाव करते हुए लोगों को जागरूक करे कि बच्चों व बूढो को बाहर नहीं निकलने देना है, यह बीमारी छूने से फैलती है, इससे वचाव करे व ईश्वर से प्रार्थना करे कि जो कोरोना योद्धा इस महामारी से हमलोगों बचाने मे लगे हैं, जैसे डाक्टर, पुलिस वाले, सफाई कर्मचारी यह लोग स्वस्थ रहे, जिस तरह अभी तक जिला सुरक्षित है आगे भी रहे । इस दौरान मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया