मजदूरों ने रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा, पत्थरबाजी में बाल-बाल बचे रेलकर्मी

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/05/20 01:17 AM

Share via Whatsapp

Unnao

उन्नाव, लॉक डाउन फॉर चल रहा है, प्रवासी मजदूरों को उनके घर लाए जाने के लिए ट्रेन और बस चलाई जा रही है, ऐसी ही एक ट्रेन उन्नाव स्टेशन पहुंची, श्रमिक स्पेशल ट्रेन के मजदूरों ने स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया, उन्नाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा देखकर रेल कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, काफी देर रहा असमंजस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की, सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने स्टेशन पर उत्पात मचाया। पत्थरबाजी करने से भी यात्रीगण बाज नहीं आए, रेलकर्मी जान बचाकर भागे, भागदौड़ में स्टेशन मास्टर घायल भी हो गए, सूचना मिलते ही फोर्स अलर्ट हो गया और जीआरपी और आरपीएफ ने पोजीशन संभाल ली, यह ट्रेन बेंगलुरु सिटी से डींग गोपाला पुरम हाल्ट जा रही थी, सूत्रों की माने तो जीआरपी कर्मी द्वारा अपशब्द कहे जाने पर यात्री भड़क गए, जिसके बाद बवाल हो गया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश