3 लोगों की आत्महत्या से सनसनी, बेटी के गम को नहीं झेल पाया पांडेय परिवार

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/05/20 23:14 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, चिरगांव थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या कर ली, पति पत्नी और बेटे की मौत की खबर आग की तरह फैली, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें बताया गया है कि ढाई माह पहले दंपति की बेटी की मौत हो गई थी, जिससे पूरा परिवार टेंशन में था, शव पीएम के लिए भेजें चिरगांव थाना क्षेत्र प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी की पहलापुरा मोहल्ले में अरविंद पांडे उसकी पत्नी रेखा पांडे और बेटा अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है, मौके पर जाकर जायजा लिया गया तो 3 लोगों की मौत हो चुकी थी, पास ही सुसाइड नोट पड़ा हुआ था, इसमें बताया गया कि ढाई माह पहले अरविंद की पुत्री नैंसी की डेथ हो गई थी, इस बात से पूरा परिवार परेशान था, नैंसी के दुलार को बो लोग नहीं भुला पा रहे थे और तनाव में आकर पति पत्नी ने बेटे समेत विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली,



बुंदेलखंड

देश / विदेश