झांसी, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में रेलवे प्रशासन के साथ एक सामंजस्य स्थापित करने हेतु बैठक को संबोधित किया, अध्यक्षता करते हुए DM ने कहा कि रेलवे प्रशासन ट्रेन से उतरने वाले प्रवासी श्रमिकों को यात्री शेड/ स्टेशन पर रोकना सुनिश्चित करें ताकि स्टेशन के बाहर भीड़ भाड़ ना हो और उन्हें बसों के माध्यम से सकुशल गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इस कार्य में जीआरपी/ आरपीएफ भी पुलिस का सहयोग करें। आपसी तालमेल के साथ यदि कार्य किया जाए तो सफलता अधिक मिलेगी और श्रमिक भी बड़ी सहजता से अपने घर पहुंच सकेंगे। गंतव्य तक पहुंचाने की DM ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रवासी श्रमिक सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचाने की है। विगत दिनों में श्रमिक स्पेशल के नाम से जनपद झांसी में गोंडा, बस्ती, गोरखपुर के लिए लगभग 15 ट्रेनें जा चुकी हैं जिसमें प्रति ट्रेन के हिसाब से 1200 सौ प्रवासी श्रमिकों को भेज रहे हैं, इसके साथ-साथ झांसी में बहुत सारी जगह से देश के हर कोने से श्रमिक ट्रेन हो या जनपद से जुड़ी चार राजधानी ट्रेनों का भी आगमन हो रहा है। राजधानी ट्रेन में भी श्रमिक लोग टिकट खरीदकर आ रहे हैं और श्रमिक स्पेशल से भी लोग आ रहे हैं, लेकिन उनका गंतव्य स्थान झांसी नहीं है झांसी के अलावा अन्य जनपद या अन्य प्रदेश भी हैं जैसे राजस्थान के लोग भी झांसी उतर रहे हैं और मध्य प्रदेश के लोग भी झांसी उतर रहे हैं। भेजने की व्यवस्था की जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि प्रतिदिन झांसी से जाने वाली ट्रेन है उनका समय निर्धारित करते हुए रक्सा बॉर्डर में जो भी श्रमिक आ रहे हैं उन सभी को ट्रेन के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की गई है। जो श्रमिक ट्रेन आ रही हैं और प्रवासी श्रमिक उतर रहे हैं उनको यथा सम्मान बैठाए जाने व उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जाने वाली ट्रेन जो प्रात 11:00 बजे, दोपहर 02:00, बजे शाम 08:00 बजे, और रात्रि 01:30 बजे रवाना होगी यह प्राथमिकता वाली हैं इसके अतिरिक्त शाम05:00 बजे, रात्रि 11:00 बजे कुल 6 ट्रेन झांसी से श्रमिकों को लेकर जाने के लिए निर्धारित हैं। उन्होंने श्रमिकों को स्टेशन से गंतव्य तक ले जाने हेतु 40 बसों को स्टैण्ड वाई पर खड़े रहने के निर्देश दिए। किसी भी तरह कोई समस्या ना होने पाए यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए। मध्य जाने वाले श्रमिकों को मध्य प्रदेश सीमा पर ही छोड़ दिया जाए, यह अवश्य सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फूलने एडीआरएम अमित सेंगर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव एसडीम सदर संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।