रिपोर्ट-आकाश राठौर बड़ागांव, कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते मजदूर असहाय गरीबों की भूख मिटाने के लिए नगर पंचायत बड़ागांव में संचालित कम्युनिटी किचन से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा व अधिशासी अधिकारी श्याम करण की निगरानी में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने कम्युनिटी किचन में प्रतिदिन भोजन बन रहा है। भोजन बनाने वाले लोग सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग भी कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। अधिशासी अधिकारी श्याम करण* ने बताया की कम्युनिटी किचन में लगभग सौ से डेढ़ सौ लोगों का प्रतिदिन भोजन बनाया जाता है। भोजन बनने के बाद जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जाता है। इसके लिए नगर पंचायत कर्मियों की ड्यूटी लगी है । शासन की मंशा अनुसार कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए कम्युनिटी किचन में भोजन बनवा कर जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है