बाहरी श्रमिकों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री : समाजसेवी अजीत राय

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/05/20 03:57 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में आज ग्वालियर बाईपास उनाव बालाजी बाईपास मेडिकल तिराहा आदि जगहों पर बाहर से  सैकड़ों मील पैदल चलकर आए हुए श्रमिकों के पैरों से खून बहता देख भूख और प्यास से बेचैन दुखी देखकर संयोजक अजीत राय के नेतृत्व में ठंडा शरबत पिलाया भोजन खिलाया राशन सामग्री वितरण की अंकित राय ने कोरोना वायरस लॉक डाउन कि नियमों का पालन करने के बारे में बताया सोशल डिस्टेंस एक मीटर दूरी बनाए रखे बार-बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर से बाहर ना निकले निकलते समय चेहरे पर रुमाल तोलिया  व मास्क बांधे सुबह शाम गरम पानी में नमक डालकर गरारे करें    इस अवसर पर रामेश्वर राय रामकुमार शिवहरे पटेल पुरी अजय कुशवाहा मुकेश साहू रामू बिंदल रामबाबू शर्मा आनंद राय गिरीश शिवहरे पियूष शिवहरे विशाल गुप्ता रमाकांत राव राजेंद्र दीक्षित विष्णु गर्ग सूर्यकांत निगम दिनेश राय प्रदीप बरसैया दिनेश बिश्नोई विजय दीक्षित राजेश पुरोहित श्रीचंद अम्लानी मोहन अग्रवाल राकेश चिड़ी चंदू अग्रवाल ओम साहू जमना साहू अखिलेश कुशवाहा बिहारी कुशवाहा सुरेश कुशवाहा अभिषेक राय आदि का विशेष सहयोग रहा



बुंदेलखंड

देश / विदेश