रिपोर्ट- आकाश राठौर झांसी : वैश्विक महामारी के कारण देश संकट के दौर से गुजर रहा है, लॉक डाउन 3 अंतिम चरण में है, बावजूद इसके हालात संभलते नहीं दिख रहे, अभी भी हजारों मजदूर राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों से उत्तर प्रदेश लौट रहे हैं, जिसमें झांसी सबसे बड़ा केंद्र माना जा रहा है, कई राज्यों से मजदूर झांसी पहुंच रहे हैं, इसके बाद अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में झांसी प्रशासन द्वारा मजदूरों की जांच, उनको दवा, उनके रुकने की व्यवस्था सारा कुछ इंतजाम किया जा रहा है, कामकाज हो चुका बर्बाद कोरोना महामारी के कारण लोगों का कामकाज ठप हो चुका है, ऐसी स्थिति में दिहाड़ी मजदूरों के पास घर वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, प्रवासी मजदूरों ने घर की ओर लौटना शुरू कर दिया, 300 – 400 किमी छोटे – छोटे बच्चों के साथ में चलकर आ रहे है ऐसे में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा झांसी के समीप उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को खाना एवं जरूरत का सामान उपलब्ध कराकर उनको अपने गंतव्य तक भिजवाने की व्यवस्था की i जिसमें मुकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष झाँसी. रोहित गोठनकर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा .अरविंद राजपूत मंडल अध्यक्ष का खास सहयोग मिल रहा है