प्रॉपर डिस्टेंस के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे कमिश्नर, पुलिस कर्मियों की ऐसे की सराहना

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/03/20 06:06 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने मंगलवार को शिवानी चौक कानपुर बाईपास का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने गैर प्रांत से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए, सभी की प्रॉपर स्क्रीनिंग की जाए साथ ही उनका डॉक्यूमेंटेंशन भी सुनिश्चित हो जिससे बाद में उनकी मेडिकल जांच कराई जा सके।
कई इलाकों का दौरा
मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने झांसी नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड को भोजन वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रॉपर डिस्टेंसी का पालन किया जाए तथा भीड़-भाड़ आदि ना बढ़ाएं। वार्डो व मोहल्लों में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है अतः कोई भी घर से बाहर ना निकले। कोरोना से एक ही बचाव है कि हम घर में रहे, बाहर ना निकले लोगों से ना मिले। प्रॉपर सोशल डिस्टेंसी का पालन करें। इन्हीं से हम स्वयं को वह अपने परिवार को बचा सकते हैं। इस मौके पर आईजी सुभाष सिंह बघेल, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश