झांसी : सिमरावारी क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं, क्षेत्र को बैरिकेटिंग से सील करने के साथ हॉटस्पॉट पर अधिक सख्ती बरती जा रही है ताकि आवागमन ना हो सके। सील किए गए क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित ना हो, यह सुनिश्चित कर लिया गया है, लंबित परिणाम जल्द जनपद में जो भी कोविड-19 केस हैं और जिनका परिणाम लंबित है, तत्काल परिणाम घोषित किए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में जनपद के कोविड-19 पोजिटिव केसों की समीक्षा की, DM ने कहा कि पॉजिटिव केस के संपर्क में डायरेक्ट व इनडायरेक्ट चिन्हित किए गए लोगों के सैंपल लेकर जांच की जाए, जनपद में कोविड-19 के प्रत्येक केस की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि केस से जुड़े सभी डायरेक्ट व इनडायरेक्ट लोगों के सैंपल लिए गए, परंतु जो लंबित हैं उनका जल्द परिणाम घोषित किया जाए। पहला केस डिस्चार्ज जनपद में पहला केस कमला देवी ओरछा गेट को डिस्चार्ज कर दिया गया है, ओरछा गेट से कुल 191 को चिन्हित किया गया अभी 30 सैंपल के परिणाम लंबित हैं जिसमें 22 सीधे संपर्क में है,13 पॉजिटिव मिले जांच करने पर 3 नेगेटिव हो गए तथा 10 लोगों का पुनः सैंपल जांच हेतु भेजा गया है। इसी हॉटस्पॉट के समीप माधव घोष की समीक्षा करते हुए कहा कि इनमें जुड़े 8 केस को छोड़ कर सभी नेगेटिव है। 2 सीधे संपर्क के हैं इनका 1 सप्ताह में पुनः सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए गए। जलालपुरा में राहत तेज प्रताप सिंह ग्राम जलालपुर तहसील गरौठा के प्रकरण में सीधे संपर्क के 12 सैंपल सभी नेगेटिव प्राप्त हुए तथा तेज प्रताप सिंह का पुनः सैंपल लिया गया जो नेगेटिव आया। तेज प्रताप सिंह के संपर्क 131 का सैंपल लिया गया परिणाम लंबित है। रोडवेज बस ड्राइवर करण सिंह उनकी पत्नी व पुत्र पूरा परिवार पॉजिटिव है। इनके संपर्क में आए लोगों में 2 नेगेटिव हैं तथा 3 का रिजल्ट आना शेष है। ग्राम सिमरावारी को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए कहा कि बैरिकेडिंग से क्षेत्र को सील कर दिया जाए तथा आवागमन प्रतिबंधित किया कर दिया जाए। पुलिस सिपाही का संपर्क जिलाधिकारी ने पुलिस कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह व विशेष कुमार चौकी बजरंग कॉलोनी के संबंध में बताया कि कुल 31 लोगों के सैंपल लिए गए 31 में से 21 नेगेटिव है तथा 10 का रिजल्ट आना बाकी है। थाना नवाबाद में महिला कांस्टेबल कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है, उनके संपर्क के 32 लोगों को चिन्हित किया गया तथा 31 का सैंपल लिया गया परिणाम लंबित है। इसी प्रकार पुलिस कांस्टेबल अनिल कुमार के संपर्क में 18 लोगों के सैंपल लिए गए 10 नेगेटिव है तथा 8 का परिणाम आना शेष है। पॉजिटिव और नेगेटिव की समीक्षा झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र बिसात खाना निवासी बहजाद केस में उनके भाई रेहान जांच में पॉजिटिव पाए गए तथा संपर्क में आए 6 लोगों नेगेटिव है तथा 6 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है। दीनदयाल नगर निवासी शाहिना बेगम केस में 2 के रिजल्ट आना शेष है। इसके अतिरिक्त तहसील गरौठा में कुसुम देवी सहित 14 का सैंपल लिया गया जिसमें कुसमा देवी पॉजिटिव है, शेष परिणाम आना बाकी है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।