PM मोदी ने दिलाया सभी को सुरक्षा का भरोसा, “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण, स्मरणोत्सव शुरू

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/11/25 12:41 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में वर्षभर चलने वाले “स्मरणोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद झाँसी में पुलिस लाइन झाँसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में “वन्दे मातरम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), झाँसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद के अन्य अधिकारीगण एवं आरटीसी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट महिला आरक्षियाँ भी उपस्थित रहीं। सभी अधिकारीगण एवं रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा सामूहिक रूप से “वन्दे मातरम” गीत का गायन किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित सभागार में माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये प्रेरणादायी संबोधन को सभी उपस्थितजनों ने उत्साहपूर्वक सुना।



बुंदेलखंड

देश / विदेश