Share via
Whatsapp
संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू झाँसी, चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ग्राम छिरोना निवासी रंजीत वर्मा (25) पुत्र मन्नालाल अपने साले दिलीप वर्मा (24) निवासी ग्राम छिरोना के साथ कोच (जालौन) गए हुए थे। वापसी के उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस सेवा को दी। एम्बुलेंस कर्मियों ने घायलों को चिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रंजीत वर्मा को गंभीर हालत में झांसी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुँच गए। बेटे की हालत देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।