जरूरतमंदों के लिए वरदान है नया कानून, महिला सुरक्षा व देशद्रोह को लेकर सख्त नियम

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/11/25 14:04 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

संवाददाता अजय शुक्ला, अज्जू पूंछ (झांसी)।सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कॉलेज, पूंछ में शनिवार को विधिक जागरूकता एवं सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानूनों, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध तथा नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, एस.आई. संजीव दीक्षित, उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल श्री पाल, महिला कांस्टेबल दीपशिखा एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि कानून की जानकारी रखना हर नागरिक के लिए आवश्यक है। जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझेगा, तभी कानून व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधों में कमी आएगी। उन्होंने छात्रों से अपील की किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करें। साथ ही महिला सुरक्षा हेतु 1090 व 181 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम पर विशेष जानकारी कार्यक्रम के दौरान महिला कांस्टेबल दीपशिखा एवं प्रियंका ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है। किसी भी असामाजिक गतिविधि या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। कानून समाज में संतुलन बनाए रखने का माध्यम है। विद्यार्थियों को इसे समझने और सम्मान देने की आदत डालनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह यादव ने पुलिस टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में विधिक समझ बढ़ाने के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत करते हैं। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण आचार्य सुदामा प्रसाद, नरेश चन्द्र, रविंद्र सिंह, जगत सिंह, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, ध्रुवलाल, नीलेश कुमार, पवन कुमार, प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, शान्तनु गोस्वामी, शादाब उल वली, आनंद सिंह, नवनीत कुमार, अन्सोल सिंह, सुरतान सिंह, सुदीप कुमार, शिक्षिकाएँ रंजना, राधा, शिवानी राजपूत, शिवानी सविता, शालिनी, अंजना, नेहा, खुशबू, वर्षा उपस्थित रहीं। उत्साहपूर्वक भागीदारी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कानून व सुरक्षा से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना की और समाज में विधिक जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश