एमएलसी प्रतिनिधि ने दुखी परिवार को भेंट किए पचास हजार रुपए

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/10/25 15:08 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी पूछ थाना अंतर्गत ग्राम सेरसा में बीते 15 रोज पहले एक ही परिवार में हुई दो लोगों की हुई मौत के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एमएलसी प्रतिनिधि डॉक्टर आरपी निरंजन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद अपनी तरफ से की एवं शासन की ओर से भी मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया ज्ञात हो कि पूछ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेरसा में मोहित राजपूत की पत्नी की मौत हो गई थी उसी के दूसरे दिन बाद मोहित की भी मौत हो जाने के कारण पूरे गांव में मातम छा गया था एमएलसी प्रतिनिधि डॉक्टर आरपी निरंजन ने जाकर मृतक की मां को उक्त आर्थिक मदद की इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूँछ गुरदीप सिंह गुर्जर यगेश यादव नीरज शर्मा सहित भाजपा के अन्य मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश