संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी~ थाना परिसर में थाना प्रभारी पूछ वेद प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर के व्यापारी संबंधित प्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी साथ ही नगर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा एवं जिसके पास पटाखा बिक्री का लाइसेंस होगा वही दुकानदार पटाखा बेच सकेंगे बिना लाइसेंस के यदि कोई भी पटाखा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा जुआ खेलते कोई पकड़ा गया तो किसी भी कीमत पर इन जुआरिओ को बक्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि सभी लोग दीपावली के त्यौहार को प्रेम सद्भाव और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं बैठक में देवेंद्र सिंह परिहार बब्बू राजा लाखन सिंह यादव साईं रामकुमार यादव राम राजा राजपूत अंकित सोनी लला सोनी मनी सोनी यगेश यादव जीतू यादव संजय खरे गोविंद सिंह यादव नन्ना निरपत राजपूत गज्जू राजपूत राजू दुबे दीपक राम तिवारी पत्रकार अजय शुक्ल अज्जू विकास अग्रवाल नरेंद्र सविता दयाशंकर साहू रिंकू तिवारी नीरज लखेरा उप निरीक्षक दलवीर सिंह कांस्टेबल अनुराग सिंह अजीत देवेंद्र श्रीपाल सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा