समाधान दिवस में पहुँचे फरियादी, तीन राजस्व मामलों की सुनवाई पर बनी टीम

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/10/25 15:10 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

संवाददाता अजय शुक्ला अज्जू पूँछ झाँसी ~थाना पूंछ परिसर में समाधान दिवस का आयोजन बड़े ही शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय ने आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान दोपहर लगभग दो बजे तक थाना क्षेत्र से कुल तीन राजस्व सम्बन्धी प्रकरण प्राप्त हुए। इन सभी मामलों को मौके पर ही संबंधित हल्के के लेखपालों एवं उपनिरीक्षकों को निस्तारण के लिए सौंप दिया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का सही मूल्यांकन करते हुए निष्पक्ष और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके। थाना प्रभारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण करना है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लें और मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन करें। इस अवसर पर उप निरीक्षक दलवीर सिंह, लेखपाल रोहिणी यादव, सुरेन्द्र प्रजापति, संतोष सिंह गौड़ सहित थाना स्टाफ एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन आपसी सहयोग और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के संदेश के साथ हुआ।



बुंदेलखंड

देश / विदेश