झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के बायोकैमिस्ट्री विभाग में ज़ारी सात दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम के चौथे दिन विद्यार्थियों ने दो महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लिया। प्रथम सत्र में संसाधन व्यक्ति डॉ. दीप्ति सिंह ने “टाइम मैनेजमेंट” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि समय को प्रबंधित करने के लिए प्राथमिकताओं का निर्धारण करना अत्यंत आवश्यक है। प्राथमिकताओं को उन्होंने तीन भागों में विभाजित किया — प्रोफेशनल कार्य, पारिवारिक एवं व्यक्तिगत कार्य। व्याख्यान के दौरान उन्होंने प्रभावी लक्ष्य निर्धारण (effective goal setting) और टाइम मैनेजमेंट से जुड़ी चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की। विद्यार्थियों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया Geological Museum द्वितीय सत्र में प्रो. एम.एम. सिंह की अध्यक्षता एवं अनुमति से विद्यार्थियों ने भू-विज्ञान विभाग के भूवैज्ञानिक संग्रहालय (Geological Museum) का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के खनिज, रत्न एवं अयस्क (ores) की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस भ्रमण में भू-विज्ञान विभाग के डॉ. चेतन आनंद दुबे, डॉ. प्रतिज्ञा पाठक, कल्पनाथ यादव एवं गजेन्द्र राजपूत भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. सुमिरन श्रीवास्तव सहित विभाग के शिक्षकगण डॉ. शाहिना कलीम, इंजि. अंजलि छौंकर एवं सुश्री दिव्या जैन एवं शैलेश सोनी (प्रयोगशाला इंचार्ज)भी उपस्थित रहे।