8 किलो 370 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, उदित से हुई पूछताछ

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/09/25 14:37 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी ~ थाना प्रभारी जेपी पाल के निर्देशन में अपराध आप अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पूछ पुलिस द्वारा गस्त के दौरान उदित कुमार पुत्र काशी प्रसाद निवासी ग्राम छिरिया सलेमपुर थाना जालौन उम्र करीब 24 बर्ष को 8 किलो 370 ग्राम नाजायज गांजे के साथ सिकंदरा बाईपास के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के नीचे ग्राम सिकंदरा पूँछ से पकड़ा गया जिसके विरुद्ध थाना पूंछ में मुकदमा अपराध संख्या 186/ 25 धारा 8/20 तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक दलवीर सिंह कांस्टेबल अनुराग सिंह शशांक त्रिपाठी सुनील कुमार अजय सिंह शामिल रहे!



बुंदेलखंड

देश / विदेश