झांसी, कोतवाली थाना क्षेत्र में 29 जुलाई को ग्वालियर रोड के पास झपटमारी की घटना अंजाम दी गई थी, जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए बदमाश सोनू कुशवाहा, प्रशांत प्रजापति और विमल यादव लाल स्कूल के पास नई बस्ती के रहने वाले हैं, इनके कब्जे से दो देसी अवैध तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक चांदी का ब्रेसलेट और नगद रुपए बरामद किए गए, गिरफ्तारी फिल्टर रोड क्रॉसिंग से पंचवटी जाने वाले रास्ते के पास रविवार को की गई, बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश पाल सिंह, नई बस्ती चौकी प्रभारी नीतीश कुमार, कपिल चाहर, राजेश कुमार, गजेंद्र सिंह शामिल रहे, पुलिस को दी सूचना महोबा खरेला निवासी अजीत कुमार पुत्र बृजेंद्र कुमार ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 29 जुलाई को ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज के पास अज्ञात लोगों द्वारा उनके हाथ का ब्रेसलेट व ₹1000 जबरन छीन लिए गए हैं, जिसमें पुलिस के द्वारा धारा 304 ( 2 ) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था,