झाँसी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा सहाज मिल्क प्रोड्यूसर प्राइवेट लिमिटेड, आगरा के सहयोग से एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें कुल 10 छात्रों का चयन हुआ है। इस ड्राइव में विश्वविद्यालय के बी.कॉम, बीबीए, बी.एससी. (एग्रीकल्चर एवं केमिस्ट्री) पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उम्मीदवारों का चयन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों को करियर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में तीन चरणों – लिखित परीक्षा, समूह चर्चा (GD) और फाइनल इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा ₹2.7 लाख प्रति वर्ष (LPA) का पैकेज प्रस्तावित किया गया है। चयनित छात्रों को पैन इंडिया (PAN India) स्तर पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।कंपनी की ओर से एचआर हेड राजीव रंजन एवं भास्कर चंद्र तिवारी ने साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन किया और विश्वविद्यालय के छात्रों की तैयारी एवं प्रतिभा की सराहना की। कुलपति ने दी बधाई कुलपति प्रो मुकेश पांडे ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम के दौरान प्रो एम एम सिंह, डॉ अतुल गोयल,डॉ सत्यवीर सोलंकी अनिकेत श्रीवास्तव, अनकित सिंह एवं लतिका सिंह का विशेष योगदान रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन एवं संबंधित विभागों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की उम्मीद जताई।