झाँसी, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने बताया मंगल प्रदोष व्रत के पावन पर्व पर हनुमान जी का व्रत पूजन करने से सुख शांति धन प्राप्ति शत्रु शांत रोग मुक्ति एवं मनोकामनाएं के उपाय 11 मंगलवार लगातार 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर या रोरी से सीताराम लिखकर हनुमान जी को माला पहनाए इस उपाय से मनोकामना पूरी होती है एवं 11 शनिवार को हनुमान जी के सम्मुख चौमुखा देसी का दीपक जलाएं बेसन के लड्डू का प्रसाद लगाएं एवं पानी का नारियल पर सिंधु या रोरी से साथिया बनाकर हनुमान जी के सामने रख दें 108 बार राम नाम का जाप करें हनुमान चालीसा पढ़े इस उपाय से धन की प्राप्ति होती है विवाह अन्य परेशानी मांगलिक दोष शांति हेतु उपाय पहला उपाय लगातार 43 दिन तक गाय को गुड रोटी खिलाएं दूसरा उपाय नदी या बहते साफ पानी में गुड बताशा रेवड़ी बहाए तीसरा उपाय प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं शनिवार मंगलवार हनुमान को सिंदूर का चोला चढ़ाए महाकालेश्वर राजा बाबा सरकार भक्त अजीत राय द्वारा जनहित में जारी