अफराज खान की बाइक बरामद, 2 बड़े चोर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस के सौदागर

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/08/25 15:02 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नूर सुल्तान निवासी छतरपुर और विवेक कुशवाह निवासी खेलार को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई, एक तमंचा तीन कारतूस बदमाशों के कब्जे से बरामद किया गया, बीती 16 जुलाई को अफराज खान की बजाज बाइक यूपी 93 AY 6229 घर के बाहर से चोरी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा अपराध संख्या 258/25 दर्ज कर लिया था, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी, रविवार की शाम प्रभारी राजेश पाल, विवेक कुमार, सुजाता, रुकमंगल की टीम ने नूर और विवेक को गिरफ्तार कर लिया, कहां होती थी बिक्री नूर सुल्तान और विवेक कुशवाहा से पूछताछ हो रही है कि इन लोगों के द्वारा चोरी की बाइक कहां बेची जाती थी क्योंकि इसके पहले भी दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं



बुंदेलखंड

देश / विदेश