गरीब परिवार को न्याय दिलाने की मांग तेज़, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित को दी आर्थिक मदद

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/07/25 15:21 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी ~ कस्बा निवासी रवींद्र वर्मा ने अपनी पत्नी पूजा के नाम प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस कंपनी से ( समस्ता बैंक ) फरवरी 2024 में 40000 रुपए स्वयं सहायता समूह के नाम पर लोन लिया था जिसकी पीड़ित परिवार के अनुसार 11 किस्त जमा कर दी गई थी बीते रोज निजी बैंक कर्मचारी रविन्द्र वर्मा के घर आए और उसे पत्नी सहित मोठ अपनी शाखा ले गए और उससे बकाया शेष धनराशि जमा करने की जिद करने लगे एवं 11 किस्तों की जगह 9 किस्तें ही जमा करने के ही बात कहने लगे एवं शेष किस्तों के लिए जब पीड़ित परिवार से कहा तो उसने 11 किस्तें जमा करने की बात कही एवं पीड़ित रवींद्र वर्मा ने कहा की बाकी शेष किस्तें हम समय से जमा करेंगे लेकिन पहले जमा की गई किस्तों का निर्णय सही होना चाहिए इस पर निजी बैंक कर्मचारी उससे अभद्रता करने लगे एवं उसकी पत्नी पूजा को कमरे में बिठा लिया गया और उससे कहा गया कि जब पूरा पैसा जमा कर दोगे जब ही अपनी पत्नी को ले जा पाओगे पुलिस की दी गई सूचना पीड़ित रवींद्र वर्मा ने 112 पर कॉल की और तब कहीं जाकर 5 घंटे बाद उसकी पत्नी को छोड़ा गया पीड़ित की पत्नी पूजा वर्मा के अनुसार बैंक कर्मचारियों ने कहा बगल वाले कमरे में एक रस्सी ले लो और उससे आत्महत्या कर लो जिससे सरकार तुम्हारा लोन बाद में चुका देगी इस पूरी खबर से मीडिया में सनसनी फैल गई और इसी के चलते तमाम राजनीतिक लोगो ने पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी जताते हुए अपने-अपने बयान जारी किए आज पीड़ित परिवार के यहां पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आकर ₹10000 की आर्थिक मदद करते हुए कहा की पूरी कांग्रेस आपके साथ है घबराने की जरूरत नहीं है न्याय दिलाने का आश्वासन न्याय दिलाकर ही मैं चैन से बैठूंगा पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है आवास भी कच्चा है और वह समय से किस्तें भी भर रहा था बावजूद इसके प्राइवेट बैंक कर्मचारियों ने जो अमानवीय व्यवहार इस परिवार के साथ किया वह घोर निंदनीय हैं मे इसकी निंदा करता हूँ हर हाल मे पीड़ित परिवार को न्याय दिलवा कर रहूगा उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को ऐसी घटनाओं पर ध्यान देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए!पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ देशराज रिछारिया योगेंद्र सिंह पारीछा शाहरुख खान कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में साथ रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश