झांसी कचहरी पर नहीं लगेगा जाम, अधिवक्ताओं को मिली बड़ी राहत

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/07/25 13:37 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कचहरी के श्री जी चौराहे के पास से जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले मार्ग पर आए दिन जाम लगा रहता था, चार पहिया वाहन और तिपहिया वाहनों की आवाजाही की वजह से अधिवक्ता समय से कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे थे, इस बात का ध्यान देते हुए जिलाअधिवक्ता संघ की तरफ से बैरिकेड कर दिया गया है, जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि अधिवक्ता जाम में फंस जाते हैं फैमिली कोर्ट व अन्य कोर्ट में वक्त से नहीं पहुंच पा रहे, बाहरी चार पहिया वाहन सड़क को जाम कर लेते हैं इन सारी बातों को ध्यान देते हुए सोमवार की दोपहर जिलाअधिवक्ता संघ की तरफ से श्रीजी चौराहे के पास लोहे के गार्डर लगा दिए गए हैं जिससे अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश