कामिनी को सल्फास खिलाने वाला दोस्त फरार, 10 साल की मित्रता में धोखा, इलाज़ के बीच मौत

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/07/25 11:34 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, बबीना थाना क्षेत्र में रहने वाली कामिनी राजपूत नाम की विवाहिता की सल्फास खाने की वजह से मौत हो गई, कामिनी को दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां दौरान इलाज उसने बताया कि बचपन के एक दोस्त ने उसे धोखा दिया, बाद में उसे सल्फास खिला दिया, 10 साल की दोस्ती वायरल हो रहे वीडियो में कामिनी ने बताया कि उसका सल्फास खिलाने वाला दोस्त 10 साल से दोस्ती निभा रहा था, कामिनी की शादी के बाद भी आरोपित के साथ बातचीत होती थी, कुछ दिन पहले कामिनी अपने मायके आकर रहने लगी थी, उसकी एक छोटी सी बिटिया भी है, घर के पीछे क्या हुआ वायरल हो रहे वीडियो में जो शख्स कामिनी से सवाल जवाब कर रहा है उसे कामिनी ने बताया कि आरोपित लड़का उसके घर के पीछे आया और कामिनी के पास एक मोबाइल फोन भेजा, जिससे कामिनी की उसके साथ बातचीत हुई, बाद में दोनों ने एक साथ सल्फास की गोली खाकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित लड़के ने गोली खाने के बाद उसे थूक दिया, जबकि कमीनी ने गोली खाकर पानी पी लिया, दौरान इलाज उसकी मौत हो गई, नहीं मिली तहरीर बबीना पुलिस की माने तो कामिनी की शादी हो चुकी थी तो दूसरी तरफ उसके आरोपित दोस्त ने भी विवाह कर लिया था, उनके बीच कैसा रिश्ता था, इस बात की जांच पुलिस कर रही है, हालांकि पुलिस को अब तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है, अब काफी सारी बातें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डिपेंड करती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश