संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी~मंगलवार को पूंछ थाना क्षेत्र में हाइवे नज़दीक कबूतरा डेरा के पास, मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर पकड़ा गया। दोनों वाहनों को पूंछ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और खनिज विभाग को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।