पूँछ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की योजना बनाते 3 बदमाश असलहा समेत गिरफ्तार

samwadbundelkhand.com | Updated : 20/07/25 11:44 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी~ पूछ पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया पूछ थाना अंतर्गत सिकंदरा बाईपास के पास बंद पड़े ढाबे में चोरी की योजना बना रहे बदमाशों को थाना प्रभारी पूछ जेपी पाल के द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया क्या गिरफ्तार बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा 17 पेटी बियर स्कूटी एवं एक आटो एवं चार मोबाइल बरामद किए गए कुछ रोज पहले ज्ञात हो कि बीते कुछ रोज पहले दो शराब की दुकानों में बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया था तभी से पूछ पुलिस बेहद सक्रिय दिखाई दे रही थी पकड़े गए बदमाशों में मनोज सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय कमला प्रसाद उम्र 41 वर्ष निवासी खुशीपुरा रानीपुर थाना मऊरानीपुर कुणाल पुत्र स्वर्गीय उमेश गुप्ता निवासी पंचवटी जेडीए कॉलोनी बड़ागांव झांसी दिलीप प्रजापति पुत्र स्वर्गीय कालीचरण करगुवाजी झांसी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक दलवीर सिंह सुरजीत सिंह सर्वेश कुमार नीरज कुमार हेड कांस्टेबल नाजिम खान सुनील कुमार अनुराग सिंह दिग्विजय सिंह शामिल रहे लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे उक्त बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा कसना बेहद जरूरी था निश्चित रूप से उक्त बदमाशों के द्वारा पुलिस के सामने कई राज खोले गए होंगे फिलहाल पूछ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई स्थानीय व्यापारियों एवं आम जन मानस ने इनकी गिरफ्तारी से राहत की सांस ली क्योंकि बाहर से आने जाने वाले बदमाश आए दिन कस्बे से मोटरसाइकिल आदि चोरी करने में भी कामयाब हो रहे थे स्थानीय पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया



बुंदेलखंड

देश / विदेश