सेरसा में युवक ने लगाई फांसी, दो बच्चों के पिता की मौत से इलाके में मातम

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/07/25 15:35 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

पूंछ, झांसी कस्बा थाना पूछं क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेरसा में एक करीब तीस वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली आनन फानन में परिजन युवक को उपचार के लिए झांसी ले गए जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ज्ञात जानकारी के मुताबिक सेरसा निवासी सोनू पुत्र बालकिशन के द्वारा अपने ही घर में उस समय फांसी का फंदा लगा लिया जिस समय घर के सभी लोग खाना खाकर अपने कमरों में सोने के लिए चले गए थे जब जानकारी हुई तो उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया वही जानकारी के मुताबिक मृतक सोनू जो कि दो बच्चों का।पिता था एवं शराब का आदी था, शव के पंचनामा के बाद विच्छेदन के लिए झांसी भेज दिया गया था।



बुंदेलखंड

देश / विदेश