परेशान पुराने पुलिसकर्मी पहुंचे पुलिस लाइन, SSP ने तुरन्त समस्या निस्तारण का दिया आदेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/07/25 12:27 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में रहते हुए प्रदेश की जनता के प्रति अपने कर्यव्यों का निर्वहन करते हुए सेवा से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों की सुरक्षा तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु झांसी पुलिस द्वारा समय-समय पर उनके साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निस्तारण पुलिस लाइन में किया गया, सीधी वार्ता से निदान गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ पुलिस लाइन झाँसी में गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी में पेंशनर्स की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी कार्यालय देवेन्द्र नाथ मिश्र व प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश