"पहले आओ पहले पाओ" पर मिलेगा योजना का लाभ, किसान ऑनलाइन बुकिंग कराना करें सुनिश्चित

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/07/25 16:01 PM

Share via Whatsapp

झाँसी

झाँसी, विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय ने उपस्थित किसानों को जनपद में 17 जुलाई से 19 जुलाई तक आयोजित होने वाले मेगा कैम्प की जानकारी देते हुए कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि आयोजित हो रहे 03 दिवसीय कैम्प में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर को बदलने,बिल को संशोधित करने, बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण, बिल जमा आदि को प्राथमिकता से किए जाएँगे। किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसानों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों पर अपर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है,डीएपी लगातार संबंधित सोसाइटी पर भेजी जा रही है। उन्होंने ओवर रेटिंग और कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि रक्षा रसायन/उर्वरक की प्राइवेट दुकानों पर छापामार कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सभी दुकानों पर रेटलिस्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को ओवर रेटिंग से बचाया जा सके। आयोजित किसान दिवस की बैठक में उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में खेत तालाब योजना के लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन प्राप्त होने पर इच्छुक किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए आवेदन करना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ की शर्त पर प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने फसल बीमा की जानकारी दी और कहा कि फसल बीमा बेहद महत्वपूर्ण है। इसे किसान द्वारा अवश्य कराया जाए ताकि फसल नुकसान होने पर मुआवजा मिल सके। किसान नेता कमलेश लंबरदार ने ब्लॉक स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों का अपने मुख्यालय पर ना रहने से क्षेत्र की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है की शिकायत की, इसके अतिरिक्त उन्होंने भारी वर्षा के कारण नदी किनारे खेतों में कटान के कारण हो रहे नुकसान की भी जानकारी दी। किसान दिवस में किसान नेता महेंद्र शर्मा ने क्षेत्र में धान की बुवाई शुरू हो गई है और सोसाइटी में अभी तक डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं है। सोसाइटी में तत्काल डीएपी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में किसान प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि गढ़मऊ तालाब की साइफन तोड़ देने से तालाब खाली है। साइफंन ठीक किया जाए ताकि तालाब को पानी से भरा जा सके। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, पीओ नेडा, जिला दुग्ध अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कैसे लाभ प्राप्त किया जा सके उसके के विषय में सूचनाएं उपलब्ध कराईं। किसान दिवस में सुरेन्द्र पुरातनी , अविनाश भार्गव गढमऊ, सुनील रिछारिया सहित क्षेत्र से आए अन्य किसानों ने समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर डीडीओ सुनील कुमार, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण रमा कांत दीक्षित , अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वितीय सुभाष चन्द्र दीपक कुशवाहा अनिल कुमार, लल्ला सिंह सहित उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी,लघु सिंचाई विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश