झांसी, थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा एक अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया गया, उसके कब्जे से चोरी का माल कीमत 5 लाख रुपए व तमंचा बरामद किया गया, पुलिस ने महोबा निवासी रामकुमार उर्फ बंटा को गिरफ्तार किया है, बंटा कई जनपदों से चोरी में जेल जा चुका है, अपने साथी आसाराम के साथ मिलकर मऊरानीपुर में दिनांक 7/ 8 में की रात्रि ओवर ब्रिज पुल के नीचे बनी कॉलोनी के एक घर में चोरी की थी चोरी करते समय अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर चोरी करता था जिससे कि गाड़ी की पहचान ना हो सके चोरी में मिले सामान को अपने हिस्से के आपस में बाटकर अपने जरूरतो को पूरा करते थे, आरोपी के पास से 5 लाख कीमत के जेवरात बरामद किए गए एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया गया है,