एसपी ग्रामीण ने किया थाना पूँछ का निरीक्षण, अपराधियों पर अंकुश और जनता से सही व्यवहार का संदेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/03/25 14:21 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने मंगलवार को पूँछ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने थाना परिसर अभिलेखों की जांच और पुलिस की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया एसपी ग्रामीण ने थाने के विभिन्न अभिलेखों मालखाना शस्त्रागार हवालात और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की महिला हेल्प डेस्क में महिला संबंधी अपराधों के रजिस्टर चेक किये उन्होंने पुलिसकर्मियों को मामले की त्वरित जांच और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और क्षेत्र में गश्त को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा और जनता के प्रति पुलिस की छवि को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा थाने के वार्षिक निरीक्षण मैं कुछ कमियां पाए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी जेपी पाल से कर्मियों को दुरुस्त करने के लिए आदेश दिया वार्षिक निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मोठ देवेंद्र नाथ मिश्रा थाना प्रभारी जेपी पाल उप निरीक्षक दलवीर सिंह थाने से संबंधित सभी पुलिस स्टाफ एवं सभी चौकीदार उपस्थित रहे सभी चौकीदारों को एसपी ग्रामीण द्वारा टॉर्च वितरित की गई!!



बुंदेलखंड

देश / विदेश