झाँसी पीपीई किट पहन कर लोगों को दिया सन्देश

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/05/20 07:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर नगर पंचायत बड़ागांव में आज नगर पंचायत अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यालय के कर्मचारियों को पीपीई किट वितरित की गई जिसको पहनकर नगर के विभिन्न वार्डो में लाउडस्पीकर के द्वारा अलाउंस किया गया बाजार और कस्बे की तंग गलियों से गुजरते हुए कोरोनावायरस से बचाव की जानकारी दी गई साथ ही सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि सफाई के वक्त पीपीई किट को पहन कर कार्य करें जिससे कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के रूप में बढ़ रही बीमारी से बचा जा सके और हमारे जनपद झांसी में इस वायरस का प्रभाव दिखना शुरू हो गया है अधिशासी अधिकारी-श्याम करण द्वारा नगर के नागरिकों को इस कोविड-19 कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए साथ ही उन्होंने जनता से जागरूक होने की बात कही और कस्बे में अन्य शहरों से अन्य प्रांतों से आए हुए परिवार, दिहाड़ी मजदूर, रिश्तेदार के आने की सूचना नगर पंचायत बड़ागांव कार्यालय और निगरानी समिति को दें जिससे शासन द्वारा बाहर से आए हुए लोगों की जांच हो सके और उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके और हमारा नगर इस बिमारी से बचा रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश