झांसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 10 बजे से 11 बजे तक मंडल के सभी स्टेशनों पर 300 से अधिक लोकेशन पर साफ सफाई अभियान चलाया गया । झांसी मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनाँक- 01.10.2023 को झांसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। जियो टैग के मध्यम से सभी चिन्हित लोकेशन की सफाई की गई। इस अवसर पर स्थानीय स्टेशनों पर कार्यक्रमों के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में श्रम दान अभियान चलाया गया। झांसी स्टेशन पर रेल कर्मियों के साथ संत निरंकारी मिशन के वॉलंटियर्स ने भी श्रम दान कर स्टेशन को स्वच्छ किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एंड एफ) अमित कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (ओ पी) अशोकप्रिय गौतम, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहा।