संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू गुरसराय (झाँसी) - नगर व ग्रामीण अंचलो में श्रीगणेश जी की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकालकर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाया। इसके बाद बड़वार स्थित भस्नेह डैम में विधि-विधान से गणपति जी का विसर्जन किया गया।पूरे दिन गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूंजते रहे।नगर के बाजार मुहल्ले मे श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना करके मुख्य यजमान अमरजीत सनी नायक ने आरती की।श्रीगणेश जी की प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकालकर बड़वार स्थित भस्नेह डैम में विधि-विधान से मंत्रोचार व ढोल नगाड़ों के साथ विसर्जन किया गया।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने खूब गुलाल उड़ाया।गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारों के बीच आस्था श्रद्धा एवं विश्वास का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में बैंड,डीजे शामिल रहे।शोभायात्रा के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा निकालकर गणपति जी की प्रतिमा को बड़वार स्थित भस्नेह डैम में जहां पर आचार्य अभिनव शास्त्री के द्वारा भगवान श्री गणेश का विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए विसर्जन किया गया।इस दौरान आस्था श्रद्धा विश्वास का अनूठा संगम नजर आया।इस दौरान भारी पुलिस बल भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा।विसजर्न यात्रा में जिलाध्यक्ष गोविन्द अड़जरिया,अभिनव कृष्ण शास्त्री,सनी नायक,रोहित पाठक,अक्की सेठ, साहिल अगृवाल,बेटू अगृवाल,मुकुल अगृवाल,छोटू सोनी,काजू अगृवाल,राहुल यादव,राजा गुप्ता,दीपू नन्ना,अमन सोनी,बटरी नन्ना,बासू अगृवाल,नीशू अगृवाल,छोटू अड़जरिया,मोन्टी पटसारिया,प्रदीप गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।