हरिद्वार, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार अब हर पहलू को खंगाल रही है, रडार पर वह फर्जी चिकित्सक भी आ गए हैं जो गली मोहल्लों में अपनी क्लीनिक चला कर लोगों का इलाज करते हैं, इस तरह के चिकित्सक लोगों को भ्रमित ना करें और जनता को सही इलाज मिले, मान्यता प्राप्त चिकित्सक ही इलाज करें इससे पुख्ता करने के लिए पड़ताल की जा रही है, कई जगह मिली लापरवाही हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता देवी ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गली मोहल्लों में खुले क्लीनिक की जांच की, जिसमें कुछ ऐसे भी मेडिकल स्टोर पाए गए, जिसमें बगैर फार्मासिस्ट के ही दवाएं दी जा रही थी, कई जगह बिना डिग्री के डॉक्टर इलाज करने का दावा कर रहे थे, ऐसी भी कुछ जगह सामने आई जहां सूचना मिलते ही फर्जी चिकित्सक दुकान बंद कर भाग गए उन दुकानों पर औषधि विभाग की तरफ से नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं, सूत्रों की माने यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, जिससे किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा स्वास्थ्य महकमे में ना हो सके,