झांसी, कोरोना वायरस को लेकर झांसी में हॉट स्पॉट बन चुके ओरछा गेट इलाके का डीएम आंद्रा वामसी ने सोमवार की शाम जायजा लिया, पूरे इलाके का जो मैप बनाया गया है उसको तफ्सील से देखा, गौरतलब है कि झांसी में अब तक कोरोना वायरस के 14 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, बीते 1 हफ्ते में यह सारे मरीज ओरछा गेट इलाके से ही मिले हैं, मरीजों को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, झांसी में अब तक 1416 संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें कुल 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 9 नंबर में सेंपलिंग डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि अभी और सैंपल भी कलेक्ट किए जा रहे हैं, अभी झांसी में एक ही हॉटस्पॉट ओरछा गेट है, जल्द ही 9 नंबर इलाके में भी एहतियातन सेंपलिंग शुरू की जाएगी, ओरछा गेट इलाके में 27 हजार जनता रडार पर है, जबकि 9 नंबर इलाके में 2 हजार लोगों पर प्रशासन अपनी निगाह बनाए हुए हैं, कोई आवाजाही ना करें DM आंद्रा वामसी ने कहा कि ओरछा गेट हंड्रेड परसेंट सील किया गया है, यहां पर किसी भी तरह की बाहरी लोगों की आवाजाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी संग्राम सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पूरे इलाके पर निगाह बनाए हुए हैं, जो भी व्यक्ति छुप कर मनमानी कर रहे हैं उनके खिलाफ भी लॉक डाउन उल्लंघन की कार्यवाही की जाएगी,