झांसी, झांसी जनपद की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला की हालत में लगातार सुधार आ रहा है, रेगुलर जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आनी शुरू हुई है, तय समय 12 और 14 दिन भीतर उसकी जांच फिर से की जाएगी और रिपोर्ट सामान्य आने के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, सब कुछ ठीक रहा तो 8 मई को आने वाली रिपोर्ट सबसे अहम होगी, 5 मरीज पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज झांसी की लैब में सोमवार को 5 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, झांसी में अब तक कुल 14 मरीज पॉजिटिव है, सभी14 पॉजिटिव केस झाँसी में एसिम्प्टोमैटिक और क्लिनिकल स्टेबल हैं, सभी को आरएलबी कोविड अस्पताल, झाँसी में अलगाव के तहत रखा गया है। लॉक डाउन का पालन अब तक मिले सभी मरीज ओरछा गेट इलाके से मिले हैं, जहां 100% लॉकडाउन है, क्योंकि उस हॉटस्पॉट क्षेत्र से मामलों का पता लगाया जा रहा है। अभी भी 39 संदिग्ध के परीक्षण बाकी है, डीएम का मास्टर प्लान लॉकडाउन के बाद से सोमवार तक कुल 1416 सैंपल चेक किए गए, जिसमें कुल14 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जो कुल जांच का एक फीसदी है, गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में झांसी जिले से हजारों मजदूर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए हैं, डीएम आंद्रा वामसी ने झांसी ने रक्सा टोल, चिरूला बॉर्डर, मेडिकल बाईपास जैसे स्थानों पर प्रबंध किया, जिससे बाहरी प्रदेशों से आने वाले मजदूर, विद्यार्थी सभी को बगैर झांसी में लाए हुए ही गंतव्य की ओर भेज दिया गया, झांसी के आमजन बाहरी लोग संपर्क में आ ही नहीं पाए, यह भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहा, अब आमजन की जिम्मेदारी है कि लॉक डाउन थ्री में मिली सुविधाओं का जायजा प्रयोग करें, आम जनता की जिम्मेदारी लॉक डाउन पालन में काफी बढ़ गई है,