झांसी, कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, सोमवार को नए 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद झांसी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है, हॉटस्पॉट पर बढ़ाई सुरक्षा रविवार को झांसी जिले के 23 संदिग्ध मरीजों के सैंपल चेक किए गए थे, देर रात इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, यह सभी मरीज ओरछा गेट इलाके के आसपास ही रहते हैं, गौरतलब है कि यह इलाका पहले से ही सील है, बीते सोमवार को ओरछा गेट से सबसे पहले एक महिला पॉजिटिव मिली, उसके बाद से लगातार 2- 5 मरीज सामने आ रहे हैं, यह क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित है, सरकारी स्तर पर यहां खाने पीने वाले सामान की व्यवस्था की जा रही है, इतने मरीज मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, बाहरी कोई भी व्यक्ति इस इलाके में आवाजाही नहीं कर सकता, सख्त हुआ लॉक डाउन 3 लॉक डाउन थ्री सोमवार से शुरू हो चुका है, जिसमें कुछ जरूरी सरकारी ऑफिस खोले जा रहे हैं, झांसी ऑरेंज जोन में है, जिले के अंदर बस का परिवहन पूरी तरह से रोका गया है, टैक्सी व कैब सेवाएं एक ड्राइवर 2 यात्रियों के साथ ही चलेंगी, वही व्यक्तिगत वाहन चल सकेंगे जिनके लिए अनुमति दी गई है,