झांसी, कोरोना वायरस रोकथाम में झांसी डीएम आंद्रा वामसी पूरी शिद्दत से दिन-रात कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके झांसी में कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज सामने आ चुके हैं, बुधवार को जब ओरछा गेट के पास रहने वाली महिला के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तब जांच की सुई बेटे की तरफ घूमी तो बड़ा मामला सामने आया, पाल कॉलोनी के पास खिलाया खाना लॉक डाउन होने के बाद जब दूसरे प्रदेशों से कामगार अपने घर जा रहे थे तो उन्होंने सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर डाला, झांसी सीमा पर जब इस बात की जानकारी डीएम को मिली तो तत्काल प्रभाव से इंतजाम किए गए, जिससे कि बाहरी प्रदेशों से आए कामगार झांसी मुख्यालय में एंट्री ना कर पाए, पाल कॉलोनी के पास थर्मल स्क्रीनिंग की गई बसों की व्यवस्था की गई और बाईपास से ही कामगारों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया, इस बीच कामगारों के लिए खाना आदि की व्यवस्था भी की गई थी, बावजूद इसके कुछ लोग समाज सेवा की नियत से खाने के पैकेट बांट रहे थे, जो सीधे कामगारों को दिए जा रहे थे, सूत्रों के अनुसार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी पैकेट वितरण में ओरछा गेट निवासी महिला का बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ समाज सेवा कर रहा था, अब जब बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है तो उसके दोस्तों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, आशंका जताई जा रही है कि पाल कॉलोनी के पास ही खाना वितरण के दौरान बेटा किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आ गया जो कोरोना पॉजिटिव रहा होगा और थर्मल स्क्रीनिंग से बच निकला, फिलहाल सवाल भी कई हैं और जवाब भी अनगिनत, सच तो प्रशासनिक जांच के बाद ही सामने आ सकेगा,