लखनऊ, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जहां पूरा विश्व एक मंच पर दिख रहा है, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर ने अलग मिसाल कायम की है, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक बड़ी रिस्क लेकर उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश सैकड़ों बसे भेजकर विद्यार्थियों को वापस बुलाया, उन्हें उनके घर भेजा गया, बाहरी प्रदेशों से कामगारो को लेकर बसे आई, पूरी मेडिकल जांच के बाद मजदूरों को घर भेजा गया, इस तरह की कई बड़ी बातों पर कोटा से लौटे छात्रों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सीधी बात की, सही वक्त पर फैसला सीएम ने कहा कोरोना से बचाव के मामले में भारत की स्थिति पूरी दुनिया से बेहतर है, हमने यूरोप के मुकाबले बेहतर कंट्रोल किया है, कोरोना बचाव के समय रहते सरकार ने कदम उठाएं, विद्यार्थियों की आवश्यकता देखते हुए हमने ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरुआत कर दिया है, किसी भी परेशानी के लिए सीएम हेल्पलाइन पर सूचित किया जा सकता है, सीएम ने कहा कि आरोग्य सेतु एप को हर छात्र अपने मोबाइल में डाउनलोड करें, सीएम ने कहा कठिन समय है अच्छा समय भी आएगा, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई सीमित नहीं है, प्रयागराज, कोटा, हरियाणा से आए विद्यार्थियों और कामगारों को पूरी जांच के बाद क्वॉरेंटाइन करते हुए सुरक्षित घर भेजा गया हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ विद्यार्थियों से सीएम योगी ने सीधी बात भी की, उनके सवालों के उत्तर भी दिए, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी की सराहना की और थैंक्यू कहा,