कांग्रेसियों ने किया चौकी स्टाफ को सम्मानित, सोशल डिस्टेंस को थैंक यू

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/04/20 00:45 AM

Share via Whatsapp

Jhansi


रिपोर्ट - सतीश नीखरा
झांसी, पूरा विश्व कोरोना से परेशान हो गया है, इस बीमारी से बचने का एक ही तरीका है बचाव और सोशल डिस्टेंस बनाओ, संकट के वक्त में 2 वर्ग विशेष सम्मान के पात्र हैं, एक वर्ग है चिकित्सक और दूसरा वर्ग है पुलिस, जो अपनी जान दांव पर लगाकर आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं, इन्हीं सारी बातों को लेकर झांसी जिले की रानीपुर पुलिस चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया, पुलिस की मुस्तैदी के चलते रानीपुर क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही, कांग्रेसियों ने कहा कि लॉक डाउन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए रानीपुर पुलिस स्टाफ की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है,
युवाओं के लिए सुबोध हीरो
रानीपुर में शांति बनाए रखने के लिए चौकी इंचार्ज सुबोध सिंह परमार एवं उनके पूरे स्टाफ ने दिन रात मेहनत की है, जिसको देखते हुए नगर के सभी वर्ग के लोगों ने बहुत प्रशंसा की एवं चौकी के समस्त स्टाफ को सम्मानित करने का निर्णय लिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवानदास कोरी ने पुलिस स्टाफ को साल श्रीफल एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अन्य समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर सभी को सम्मानित किया, चौकी स्टाफ में चौकी इंचार्ज सुबोध सिंह परमार ,रामशंकर वर्मा (हेड कांस्टेबल) जीतू राहुल यादव अनूप सिंह रामधन श्रीवास भारत सिंह जीतू चौहान एवं समस्त स्टाफ ने समाजसेवियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया समाजसेवियों द्वारा किए गए सम्मान से पुलिस स्टाफ का हौसला बढ़ा एवं समस्त स्टाफ ने समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया, जिलाध्यक्ष भगवानदास कोरी ने कहा समाज की सेवा ही मेरा कर्तव्य है और इस काम में मैं अकेला नहीं हूं मेरे साथ मेरी टीम एवं सामाजिक कामों में रुचि लेने वाले राजीव जैन शक्ति राय अंकुश श्रोत्रिय विशाल गुप्ता सौरभ राय शक्ति छककी रातमेले बीके सोनी किशोरी लाल खटीक अमित गुप्ता नब्बी राइन अंकित जैन राकेश मौसीया नरेश श्रीधर का हमेशा साथ रहा विगत दिनों से यह सभी असहाय लोगों की सेवा करते आ रहे हैं बराबर गरीब असहाय लोगों को भोजन सामग्री वितरित कर रहे हैं, युवाओं ने कहा कि सुबोध की कार्यशैली उन्हें काफी पसंद आई है और सुबोध उनके लिए हीरो है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश