झांसी मंडल के चिकित्सक में कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ में इलाज जारी

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/04/20 10:31 AM

Share via Whatsapp

Jalaun

जालौन, झांसी मंडल के जालौन उरई में सेवाएं दे रहे एक चिकित्सक का स्वास्थ्य बिगड़ा, जिसके बाद चिकित्सक का सैंपल लेकर लैब भेजा गया और वहां से आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया, जालौन जिला अधिकारी मन्नान अख्तर ने मीडिया को बताया कि सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं,
लखनऊ में इलाज जारी
गौरतलब है कि उरई के सरकारी अस्पताल में सेवाएं दे रहे डॉक्टर सुनील का स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसका सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजा गया, शनिवार की देर शाम लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद जालौन डीएम ने सख्ती से लॉक डाउन पालन करने का निर्देश जारी किया है, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि डॉक्टर सुनील के संपर्क में कौन-कौन से लोग आए थे, यह जानकारी जरूर मिली है कि डॉक्टर सुनील के परिवार से एक शख्स हाल ही में दूसरे शहर से उरई आया था, हालांकि पीड़ित चिकित्सक का इलाज लखनऊ में किया जा रहा है, इसके अलावा एहतियातन उरई में उन स्थानों को भी सीज किया जा रहा है, जहां पर चिकित्सक की आवाजाही थी इसमें कुछ नर्सिंग होम भी शामिल है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश