फ़िरोज़ाबाद, एक तरफ जहां सारा देश लॉक डाउन चल रहा है, कोरोना वायरस रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अराजक तत्व अपनी नापाक मंशा पर काबू नहीं रख पा रहे, मामला फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र का है, जहां संदिग्ध अवस्था में छात्रा का शव बरामद किया गया है, जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस को प्रथम दृष्टया छात्रा के गले पर दुपट्टा मिला है, छात्रा देर शाम खेत पर खाना देकर घर लौट रही थी, छात्रा वक्त से घर नहीं पहुंची, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई, बाद में उसका शव रास्ते से बरामद किया गया, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है परिजनों का आरोप है कि दुपट्टे से गला दबाकर छात्रा की हत्या की गई है, ग्रेजुएशन कर रही छात्रा की मौत के बाद घर में कोलाहल मचा हुआ है, पुलिस ने मौके से दुपट्टा बरामद किया है और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है,