रिपोर्ट, अनवर रजा बांदा, वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के योद्धा डाॅक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मियों व पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए व उन्हें कोरोना से लड़ने में मदद देने के उद्देश्य से जनपद में बिनोवा ग्रामोद्योग संस्थान लगातार इन कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर रहा है तथा उन्हें कोरोना सुरक्षा किट भी उपलब्ध करा रहा है। जनप्रिय भोलू ने किया वितरण शुक्रवार सुबह से ही बिनोवा ग्रामोद्योग संस्थान के दिनेश कुमार दीक्षित एवं शहर के प्रमुख समाजसेवी अमित सेठ भोलू ने खादी के मास्क, तौलिया और सैनिटाइजर को एक बड़े से बैग में रखकर शहर में निकल पड़े। दिनेश दीक्षित और अमित सेठ भोलू को शहर भर में जहां भी पुलिस के जवान, अधिकारी मिले, उनका सम्मान किया व उन्हें खादी के मास्क और तौलिया दिये। साथ ही कोरोनो से बचाव के लिए सैनिटाइजर भी दिया। बाँदा अर्बन बैंक के महाप्रबन्धक दिनेश दीक्षित ने बताया कि उनका संस्थान बिनोवा ग्रामोद्योग विकास संस्थान लगातार इन कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर रहा है। ये कोरोना फाइटर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए हम सबकी रक्षा के लिए सड़कों और अस्पतालों में हैं। इसलिए हमें भी चाहिये कि इनके हौसले का सम्मान करें, ताकि इनका उत्साहवर्धन हो सके। कोरोना से बचाव के लिए हम प्रत्येक कोरोना फाइटर को एक-एक मास्क व तौलिया दे रहे हैं। आज इस परिप्रेक्ष्य में हमने सीओ सिटी आलोक मिश्रा व शहर कोतवाल दिनेश सिंह सहित मरदन नाका चैकी प्रभारी, अतर्रा चुंगी चैकी प्रभारी, अलीगंज चैकी प्रभारी, बलखण्डी नाका चैकी प्रभारी सहित जो भी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, उन्हें कोरोना फाइटर्स किट उपलब्ध कराई। इन सभी कोरोना फाइटर्स के हौसले का हम सम्मान करते हैं।