Share via
Whatsapp
कानपुर, कानपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है, कुलीबाजार में संक्रमण के सर्वाधिक 47 मामले सामने आ चुके हैं, अनवरत काम कर रही पुलिस के अनवरगंज थाने के 14 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन कर दिए गए हैं, संदिग्ध बच्ची की मौत के बाद हैलट की बाल रोग इमरजेंसी रोक दी गई है,सीएम के निर्दश पर दो प्रमुख आईएएस अफसर हर पहलू पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं, राहत की बात यह है कि फैक्ट्रियां खुलने के संकेत मिल रहे हैं, रमजान का मुबारक चांद दिखने में कुछ ही वक्त बचा है, जिस पर मौलानाओं की अपील है कि घर पर ही अदा नमाज अदा करें, इन सबके बीच डीएम ने चकरपुर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया सब्जी विक्रेताओं से फिजिकल डिस्टेंसिंग मानने को कहा,