तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, चाय बेचने का काम करता है पीड़ित

samwadbundelkhand.com | Updated : 20/04/20 21:12 PM

Share via Whatsapp

Banda


रिपोर्ट- अनवर रजा
बांदा, थाना तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम माचा के निवासी राकेश उम्र 16 वर्ष में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जनपद में अब तक कुल तीन मरीज हो गये है, यह पीड़ित महाराष्ट्र में चाय बेचने का कार्य करता था| इसके अलावा दूसरे मरीज अनवर अली की पांचवी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है|
कौन-कौन आया संपर्क में
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा० मुकेश यादव ने बताया कि यह मरीज 17 तारीख की रात 8 लोगों के ग्रुप के साथ आया था, जिसमें सभी का सैंपल जांच के लिये भेजा गया था, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है| यह महाराष्ट्र से लौटा था वहां चाय बेंचने का कार्य करता था बाकी लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है| चिकित्सकों की टीम अब लोगों की जांच करने की तैयारी कर रही है, जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे, जल्द ही इसकी सूची बना ली जाएगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश