Share via
Whatsapp
ग्रेटर नोएडा, महज 45 लाख रुपए के लेनदेन के लिए एक महिला ने मानवता की सभी सभी हदें पार कर दी, अपने जीजा और दो लोगों के साथ मिलकर पहले पति को मौत के घाट उतारा बाद में शव नहर में फेंक दिया, पति पत्नी के रिश्ते कलंकित सूरजपुर थाना क्षेत्र का शहदरा इलाका इन दिनों खासा चर्चा में है, जिससका कारण है एक युवक का लापता हो जाना, युवक लापता हो गया था, पुलिस खोजबीन कर रही थी, इस बीच लापता युवक के भाई से पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसमें गायब व्यक्ति की पत्नी संदेह के घेरे में आ गई, जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक पुलिस के सवालों का सामना नही कर सकी, उसने स्वीकार किया कि 45 लाख के लेनदेन के लिए अपने रिश्ते में जीजा लगने वाले एक व्यक्ति और उसके दो साथियों के साथ हत्या की वारदात अंजाम दी और बाद में शव को नहर में फेंक दिया, पुलिस नहर में शव को खोज रही है, हालांकि हत्यारोपी महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है,